तीजा त्यौहार
Premdeep

छत्तीसगढ़ में तीजा पर्व।
हम बहनों को आए इस पर गर्व।।
तीज में बुलाए बहनों को भाई।
सौभाग्य की आशीष देती है माई।।
उपहार और स्नेह की लगी हो जैसे झंडी।
बाबुल के आंगन लक्ष्मी आकर खड़ी।।
कहीं ना होगा ऐसा त्यौहार।
मायके वालों का भरा पूरा व्यवहार।।
बहनों की खुशियों का रखें भाई ख्याल।
बहन की दुआं से होती है भाई निहाल।।