शासकीय राम भजन राय एन.ई.एस. महाविद्यालय, जशपुरनगर के द्वारा रणजीता मैदान में अंतर-महाविद्यालयीन महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य, एवं सफल आयोजन किया गया।
शासकीय राम भजन राय एन.ई.एस. महाविद्यालय, जशपुरनगर के द्वारा रणजीता मैदान में अंतर-महाविद्यालयीन महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य, एवं सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, अंबिकापुर से संबद्ध चार महाविद्यालयीन टीमों सहित ट्रायल हेतु चार टीमों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
उद्घाटन सत्र में क्रीड़ाधिकारी मनोरंजन कुमार ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य सरगुजा विश्वविद्यालय के महिला फुटबाल टीम का चयन करना है, विश्वविद्यालय स्तर की यह प्रतियोगिता अगले वर्ष फरवरी माह में खेला जाएगा। साथ ही छात्राओं में खेल भावना, अनुशासन, सामूहिक सहयोग , उनकी प्रतिभागी पुरुषों के बराबर हो तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने खेल पद्धतियों की जानकारी देते हुए सभी खिलाड़ियों से नियमों का पालन करते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. के.के. प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि खेल प्रेम, एवं सद्भावना जागृत करता है। खेल शिक्षा का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जो विद्यार्थियों के शारीरिक विकास के साथ-साथ उनके मानसिक, सामाजिक एवं नैतिक गुणों को भी सुदृढ़ करता है। खेलों से अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का विकास होता है, जो जीवन में सफलता की मजबूत नींव रखता है।
प्रतियोगिता के प्रथम मुकाबले में सरस्वती महाविद्यालय, अंबिकापुर एवं दो बार के रनर अप रहे शासकीय एन.ई.एस. महाविद्यालय, जशपुर नगर के मध्य रोमांचक मैच खेला गया, निर्धारित समय तक दोनों टीमों ने कोई गोल नहीं कर सकी जिसका निर्णय पेनल्टी शूट-आउट द्वारा हुआ। इसमें सरस्वती महाविद्यालय ने 4-3 से विजय प्राप्त की। दूसरे मुकाबले में पिछले दो बार के चैंपियन रहे शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या महाविद्यालय, जशपुर नगर एवं शासकीय महाविद्यालय, शंकरगढ़ के बीच मैच खेला गया विजय भूषण कॉलेज के खिलाड़ियों को गोल करने कई मौके मिले उसे गोल में नहीं भुना सकी फिर से मैच का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट से किया गया जिसमे 4- 2 से शंकरगढ़ की टीम मैच अपने नाम कर लिया।
फाइनल मुकाबला शासकीय महाविद्यालय शंकरगढ़ और सरस्वती महाविद्यालय अंबिकापुर के बीच खेला गया, यह मुकाबला भी संघर्ष पूर्ण रहा और निर्धारित समय सीमा में दोनों टीमों ने कोई गोल नहीं कर सकी और निर्णय पेनल्टी शूटआउट से किया गया जिसमें शंकरगढ़ महाविद्यालय ने सरस्वती महाविद्यालय को 4- 1हराया और विजेता बनने का का गौरव प्राप्त किया।
समापन अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य अतिथि डॉ के के प्रसाद ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। इस प्रतियोगिता काआयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरेन्द्र के मार्ग दर्शन में किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन गौतम सूर्यवंशी, सहायक प्राध्यापक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. यू.एन. लकड़ा विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान, डॉ. जे.पी. कुजूर विभागाध्यक्ष भूगोल, प्रो. एस.ई.जी. लकड़ा, डॉ सरिता निकुंज, सुश्री कीर्ति किरण केरकेट्टा विभागाध्यक्ष हिंदी , आइलिन एक्का विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र, वरुण श्रीवास सहायक प्राध्यापक तथा रजिस्ट्रार श्री बी.आर. भारद्वाज का विशेष सहयोग रहा है।