विकास की नई राह: जशपुर में विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने किया सीसी रोड निर्माण कार्यों का भूमि पूजन*

विकास की नई राह: जशपुर में विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने किया सीसी रोड निर्माण कार्यों का भूमि पूजन*
विकास की नई राह: जशपुर में विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने किया सीसी रोड निर्माण कार्यों का भूमि पूजन*

*विकास की नई राह: जशपुर में विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने किया सीसी रोड निर्माण कार्यों का भूमि पूजन*
जशपुर, 2 अप्रैल 2025: जशपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई किरण दिखाई दी, जब माननीय विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने आज विभिन्न ग्राम पंचायतों में महत्वपूर्ण सीसी रोड निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया।
श्रीमती भगत ने आज सन्ना के ग्राम चरभैया में 14 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी रोड के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला।
इसके पश्चात, विधायक महोदया ग्राम गीधा बंदकोना पहुंचीं, जहां उन्होंने लगभग 10 लाख रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाली सीसी रोड के निर्माण कार्य का भूमि पूजन सम्पन्न किया। आज के 
दिन के अंतिम कार्यक्रम में श्रीमती भगत ग्राम गोरिया टोली में उपस्थित हुईं और वहां 10 लाख 40 हजार रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित होने वाली सीसी रोड के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
इन विकास कार्यों के शुरू होने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। इस अवसर पर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विकास कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के बनने से ग्रामीणों का जीवन स्तर सुधरेगा और उन्हें बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
इन भूमि पूजन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने विधायक श्रीमती रायमुनी भगत का आभार व्यक्त किया।