इको क्लब बरगाँव में हरियाली कार्यक्रम का आयोजन

*इको क्लब बरगाँव में हरियाली कार्यक्रम का आयोजन*
आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगांव में इको क्लब के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके तहत एक क्लब गठन करते हुए छात्र छात्राओं को जिम्मेदारी सौंप गई. एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें आज 70 पौधों का रोपण कार्यक्रम किया गया प्रत्येक पौधे को जीवित रखने की जिम्मेदारी छात्रों के एक ग्रुप बनाकर उन्हें दिया गया इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती ज्योति तिर्की ने कहा इस जीवन का सबसे बहुमूल्य योगदान समाज में पर्यावरण के प्रति योगदान देना होता है. बदलते समय में वैश्विक भूमंडलीकरण के दौर में जब पूरे ग्लोबल में प्रकृति के दोहन से खतरा उत्पन्न हो गया है पर्यावरण के प्रति हमारे लापरवाही ने पूरे मानव जाति के लिए प्रश्न खड़ा कर दिया है ऐसे समय में जरूरी है कि प्रत्येक बच्चा पर्यावरण को लेकर अत्यंत जागरूक रहे और पर्यावरण प्रदूषणों की समस्या से निपटारा के लिए अभी से बहुत सारे उपाय किए जाने चाहिए इसी के तहत शासन के द्वारा जारी योजना एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत उन्होंने कहा एक पौधा का रोपण और उसको वृक्ष बनने तक उसकी सेवा करना 100 पुत्रों के बराबर होता है पौधे से हमें न सिर्फ ऑक्सीजन बल्कि सुंदर वातावरण हरियाली और सुकून देने वाले दृश्य उपस्थित होते हैं. मातृभूमि में माँ की नाम पौधा रोपण हमें भावनात्मक रुप से भी जोड़ता है इको क्लब के प्रभारी डॉ0 मिथिलेश कुमार पाठक ने बच्चों को बागवानी निर्माण जो विद्यालय में पूर्व से संचालित है उसकी देखे ख पौधों जो आज लगाए गए पौधे हैं उनकी देखरेख के लिए योजना बताते हुए कहा कि कैसे हम इन पौधों को और अच्छे तरीके से विकसित होने तक पूरा ध्यान इस पर लगाएंगे प्रतिदिन हम उन पौधों की देखरेख के साथ-साथ उसके सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेंगे .भारत सरकार के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा इको क्लब के तहत एक पौधा माँ के नाम पर छात्रों की सफलतापूर्वक सहभागिता के लिए प्रमाण पत्र जारी किया गया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ वरिष्ठ व्याख्याता जयमन तिर्की लोचन साहू,सचितांनंद यादव, आरती डूंगड़ूँग, मनीषा प्रधान,सुमन केरकेटा, प्रियन खेस श्रीमती रंभा सिंह सहित अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे.