सरगुजा संभाग के अंग्रेजी शिक्षकों हेतु स्नेह सम्मेलन का आयोजन
सरगुजा संभाग के अंग्रेजी शिक्षकों हेतु स्नेह सम्मेलन का आयोजन होटल द ग्रैंड राधेश्याम में रविवार दिनांक 5.10.2025 को प्रोफेसर जेवियर कुजूर-प्रोफेसर एवं हेड, स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज, अंबिकापुर के संरक्षण में किया गया। प्रोफेसर प्रेम प्रकाश सिंह, माननीय कुलपति महोदय- संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, अंबिकापुर ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से सबका उत्साहवर्धन किया। माननीय कुलपति महोदय का स्वागत प्रोफेसर जेवियर कुजूर एवं प्रोफेसर राजकमल मिश्रा के द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया।
यह एक अभिनव प्रयास सरगुजा संभाग के समस्त अंग्रेजी के शिक्षकों को जोड़ने हेतु किया गया जिसमें संभाग के कॉलेज के साथ ही हाइयर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों को भी साथ लेकर एक सुरक्षित भविष्य निर्माण की संकल्पना की गई। सभी उपस्थित सदस्यों के औपचारिक परिचय के पश्चात श्री संजीव लकड़ा द्वारा कुशल संचालन करते हुए कार्यक्रम का उद्देश्य प्रस्तुत किया गया। प्रोफेसर जेवियर कुजूर ने अंग्रेजी शिक्षकों को एक संगठन के रूप में जोड़ने की पहल की। तत्पश्चात प्रोफेसर राजकमल मिश्रा द्वारा स्कूल से ही प्राथमिक भाषा के सहयोग से बच्चों को अंग्रेजी सिखाने, शक्तियां, कमजोरी, अवसर व चुनौतियों के विश्लेषण द्वारा आगे बढ़ाने का रास्ता दिखाया गया। प्रोफेसर एस. एन. पाण्डे द्वारा इस गरिमामय शिक्षण कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी को दायित्व के रूप में पूर्ण करने एवं जिम्मेदारी पूर्वक शिक्षकों के सम्मान की रक्षा स्वयं करने का आह्वान किया गया।
माननीय कुलपति महोदय ने सभा को संबोधित करते हुए आयोजकों को बधाई दी एवं कार्यक्रम के प्रयोजन की सराहना की। उन्होंने प्रतिदिन अध्ययन के द्वारा जीवन को सुगंधित बनाने की प्रेरणा दी। सीनियर प्रोफेसरों को प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनसे सीखने को आमंत्रित किया।
आमंत्रित शिक्षकों को भी अपने विचार साझा करने हेतु अवसर प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को औपचारिक रूप से समाप्त करने हेतु धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर आर.पी. सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने सभी को पढ़ने, चिन्तन - मनन हेतु आमंत्रित करते हुए पढ़ाई को जुनून बनाने की प्रेरणा दी।
भोजन उपरांत संगठन के उद्देश्य एवं रूपरेखा तय करने पर सहमति प्राप्त की गई। संभाग के दूरस्थ अंचलों से आकर सहभागियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।