कैरियर गाइडेंस के यूनिसेफ की टीम का जशपुर निरीक्षण बरगांव विद्यालय में दी गयी जानकारी

कैरियर गाइडेंस के यूनिसेफ की टीम का जशपुर निरीक्षण बरगांव विद्यालय में दी गयी जानकारी
कैरियर गाइडेंस के यूनिसेफ की टीम का जशपुर निरीक्षण बरगांव विद्यालय में दी गयी जानकारी

*कैरियर गाइडेंस के यूनिसेफ की टीम का जशपुर निरीक्षण बरगांव विद्यालय में दी गयी जानकारी* जशपुर नगर---- जिला जशपुर में संयुक्त राष्ट्र संघ की अधिकृत संस्थान यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कल्याण कोष)  के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।इसी के तहत  यूनिसेफ के कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। आज यूनिसेफ की छत्तीसगढ़ टीम के एजुकेशन स्पेसलिस्ट  श्रीमती छाया कुंवर एवम कनस्लटेंट रंजू मिश्रा का जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगांव में यूनिसेफ के कैरियर गाइडेन्स के क्षेत्र में हो रही प्रगति की जानकारी और जायजा लेने रायपुर से पहुंचे  । यूनिसेफ के बाल कल्याण कोष के शिक्षा प्रमुख छाया कुँवर ने बताया कि संस्था महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए काम करती है।उन्होंने विद्यालय इन बच्चों से बातचीत के क्रम में कहा कि आज रोजगार के  सैकड़ो विकल्प  उपलब्ध हैं। और हमें एक छात्र के तौर पर एक रोजगार की दिशा में एक से अधिक  विकल्पों का चयन करना चाहिए और प्रत्येक विकल्प में उत्कृष्टता प्रदान किए जाने के कैरियर मौजूद हैं कैरियर का चुनाव करते समय हमें अत्यधिक सजग रहने की आवश्यकता है।उन्होंने  बताया कि सीजी स्कूल की वेबसाइट में कैरियर काउंसलिंग के अलग-अलग करियर कार्ड दिए गए हैं और विद्यालय में जो करियर कार्ड कैरियर गाइड के द्वारा आपको उपलब्ध कराया जा रहा है उसका आप अध्ययन करें और समझे कि आपको किस दिशा में आगे बढ़ाना है ।500 से अधिक कैरियर कार्ड  सीजी स्कूल की वेबसाइट में हैं जिसका अध्ययन करके आप अपने लिए एक बेहतर कैरियर के चुनाव कर सकते हैं कार्यक्रम में विद्यालय में वर्ष भर कराए गए कार्यक्रमो की जानकारी ली गयी। विद्यालय की  प्राचार्य  श्रीमती ज्योति तिर्की ने कारियर निर्माण के क्षेत्र में विद्यालय  में  वार्षिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न रिसोर्स पर्सन के प्रेरक व्यख्यान माला, के साथ ही शिक्षकवार बच्चों को विभाजित करके प्रत्येक बच्चे की कैरियर विकास के प्रति विद्यालय सजक रहता है । विद्यालय के।    कैरियर गाइड के प्रभारी डॉ0 मिथलेश पाठक ने  विद्यालय में मनोसामाजिक परीक्षण की जानकारी देते हुए  बताया कि विद्यालय में क्षेत्रीय आवश्यकता और बच्चों के अनुरूप प्रशिक्षण दिए जाने में यूनिसेफ के अधिकारियों के सहयोग से बच्चों को रोजगारमूलक प्रशिक्षण जो अपेक्षकृत व्यवहारिक हो इसके लिए आपजे सहयोग की आवश्यकता है। छात्रों की रुचि अनुसार कम्पनी की स्थापना,छोटे सरकारी सहायता प्राप्त लघु उद्योग, गृह निर्माण से सम्बंधित कार्य ,मोटर मैकेनिक पलम्बरिंग, जैसे कार्यों का प्रशिक्षण प्रदान करके सेल्फ हुनर जैसे कार्यों में छात्रों को  माहिर बनाया जा सके ।यूनिसेफ के श्रीमती छाया कुंवर एवम कन्सलटेंट रंजू मिश्रा ने हर सहयोग का आश्वाशन दिया है। जशपुर में  ग्रामीण छात्रों में नर्सिंग एवम पुलिस सेवा आर्मी सेवा जाने में बच्चे अधिक रुचि लेते हैं ।लेकिन उन्हें स्वरोजगार से जोड़कर और भी  अधिक रोजगार के प्रति आकर्षण बढ़ाया जा सकता है । छात्रों  को एक अलग सेशन में कन्सलटेंट श्रीमती मिश्रा के द्वारा अभिप्रेरणा दी गई। जिससे छात्रों में आत्मविश्वास बढा है।कार्यक्रम के सफलता में सभी विद्यालयी न कर्मचारियों का सहयोग रहा।