एनसीसी सीनियर डिवीजन के द्वारा वृक्षारोपण

एनसीसी सीनियर डिवीजन के द्वारा वृक्षारोपण
एनसीसी सीनियर डिवीजन के द्वारा वृक्षारोपण
एनसीसी सीनियर डिवीजन के द्वारा वृक्षारोपण

एनसीसी सीनियर डिवीजन के द्वारा वृक्षारोपण ।
जशपुर -शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय  जशपुर नगर ,छत्तीसगढ़ में आज  23 सितंबर20 25 को कमान अधिकारी कर्नल हेमंत कुमार झा एवं कर्नल परवीन कुमार तेवतिया, 28 बटालियन एनसीसी रायगढ़ के निर्देशानुसार शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर नगर में एनसीसी कैडेट्स द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें  फलदार वृक्ष लगाए गए। कटहल, जामुन, बेल,आम,इत्यादि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र एवं प्राध्यापक गण श्री जे आर भगत, श्री प्रवीण सतपति,श्री बी आर भारद्वाज रजिस्टार एवं एनसीसी सीनियर कैडेट सौरभ सिंह ,रोहित राम, अभिषेक सिंह ,साहिल सिंह, ललित यादव ,अनुराग लकड़ा ,अमीषा कुजूर ,अर्जुन सिंह ,उमेश कुमार,सूर्यकांत पैकरा,अल्पना , नमिता ,राहुल भगत ,आशीष भगत ,रवि नायक , रितेश भगत , आदि एवं महाविद्यालय के स्टाफ एवं कैप्टन एआर पैकरा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन संपन्न किया गया ।