नव संकल्प ने इतिहास दुहराया

नव संकल्प ने इतिहास दुहराया
नव संकल्प ने इतिहास दुहराया

नव संकल्प ने इतिहास दुहराया।
जशपुर - जिला प्रशासन के खनिज निधि से संचालित नव संकल्प की परिकल्पना 2017 में तत्कालीन कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने की थी। उद्देश्य था कि जशपुर के जनजातीय छात्र वायुसेना में है क्या। उन्हें भेजना है। काफी प्रयास के बाद अम्बिकापुर में हमारे 8 बच्चे चयनित हुए और छत्तीसगढ़ में हमारा स्थान दूसरा रहा। कोविड के दौरान भी आनलाइन कक्षाएं लेकर 13 प्रतिभागियों को सहायक प्राध्यापक पद पर नियुक्त हुए। उसी दौरान पी एस सी से लेखाधिकारी और नायब तहसीलदार बनें। सैन्य सेवाओं और अन्य सेवाएं में योगदान प्रशंसनीय है। आज पुनः दिन आ गया जब नव संकल्प के बच्चे प्रदेश स्तर पर अपनी उपस्थिति दे रहे हैं। 

हाल ही में व्यापम द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक परीक्षा में नवसंकल्प की छात्रा समिता चक्रेश ने टॉप किया है- महिला वर्ग में प्रथम एवं ओवरऑल सातवां स्थान प्राप्त किया । समिता ग्राम सारूकछार, कांसाबेल की रहने वाली हैं । यह परीक्षा 27 जुलाई को कुल 200 पदों के लिए आयोजित की गई थी, इस परीक्षा में कुल 100 अंक थे, समिता ने कुल 88 अंक अर्जित किए हैं । 
समिता ने बताया कि उन्होंने कई असफलताओं के बाद भी अपनी तैयारी जारी रखी और लगातार अभ्यास, रिवीजन, टेस्ट सीरीज दिला कर और अंततः नवसंकल्प के गुरुओं के मार्गदर्शन से यह सफलता अर्जित की, उनकी इस सफलता से उनके घर, परिवार एवं दोस्तों के बीच प्रसन्नता का माहौल है ।

 *प्रयोगशाला परिचारक में खिरोमणी बाई का चयन* 
नवसंकल्प सीजी पीएससी बैच की छात्रा खिरोमणी बाई ने प्रयोगशाला परिचारक के पद पर चयनित होकर संस्था एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया है। खिरोमणी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर से बीटेक किया है, और वर्तमान में नवसंकल्प छात्रावास में रह कर छ ग लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रही है । उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता, अपने गुरुजनों और नवसंकल्प को दिया है ।
प्रयोगशाला परिचारक के 430 पदों के लिए प्रवेश परीक्षा 3 अगस्त, 2025 को व्यापम द्वारा किया गया था, इसके नतीजे हाल ही में जारी किए गए हैं।