पेंशनरो के हितों की रक्षा करना संघ का कर्तव्य- डॉ रक्षित
पेंशनरो के हितों की रक्षा करना
संघ का कर्तव्य- डॉ रक्षित
जशपुर - छत्तीसगढ़ पेंशनर्स कल्याण संघ , जशपुर जिले की मिलन समारोह का आयोजन कांसाबेल के मंगल भवन में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष डॉ जे आर यादव द्वारा विधादायनी मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रारंभ में बैठक एवं मिलन समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों ने आपस में परिचय प्राप्त कर समस्त उपस्थित सदस्यों को चन्दन टीका एवं बैंच लगाकर स्वागत किया गया। बैठक में प्रथम वक्ता के रूप में अध्यक्ष डॉ यादव ने संघ द्वारा एक वर्ष में किये गये कार्यो की जानकारी दी तथा सदस्यों से परामर्श कर पेंशनर्स के विभिन्न समस्याओ पर संघ के कार्यो की जानकारी दी। आज के मिलन समारोह में जिले के सभी विकासखण्ड से आये हुए पेंशनर्स ने संघ के माध्यम से शासन को भेजने का अनुरोध किया। प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ पेंशनर्स कल्याण संघ जशपुर ने शासन को निम्न समस्याओं को निराकरण का अनुरोध किया, जिसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ पेंशनर्स कल्याण संघ का जिला मुख्यालय कांसाबेल होने के कारण यहां पेंशनर भवन निर्माण की स्वीकृति दे, भूमि उपलब्ध है, पेंशनरों के लंबित तीन प्रतिशत डी ए तत्काल प्रदान करें, छत्तीसगढ़ के पेंशनर को वशिष्ठ नागरिक मानते हुए उन्हें रेल्वे और बस कन्सेशन दिया जाएं। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस केंटिन में पेंशनरों को परिचय पत्र बनाकर वस्तुओं में छूट का लाभ दिया जाए। दूसरे वक्ता के रूप में डॉ विजय रक्षित, उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ पेंशनर्स कल्याण संघ जशपुर जिले ने अपने संबोधन में कहा कि आज मेरे जीवन का महत्वपूर्ण दिन है कि एक साथ आज हम तीन पीढियां एक साथ उपस्थित हुए हैं, कुछ मेरे महाविद्यालय में वरिष्ठ रहे, कुछ मेरे साथ रहे और कुछ को तो मैं पढ़ाया हूं। आज मैं छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला कलेक्टर रोहित व्यास जी को धन्यवाद देता हूं कि इनके प्रयास से जिले के अनेक कर्मचारियों को सेवानिवृत्त के दिन ही सारे प्राधिकार पत्र एवं सुविधाएं प्राप्त हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड में एक माह में इस प्रकार का मिलन समारोह का आयोजन होना चाहिए, जिससे हम एक-दूसरे की समस्यायों से अवगत हो सके तथा एक दूसरे से मिलने से हम सब में
पुनः एक नई उर्जा का संचार होता है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं जशपुर मुख्यालय में रहता हूं किसी को कोई समस्या हो तो आवे संवेदनशील सरकार और जिला कलेक्टर के सहयोग से सभी समस्याओं का समाधान होगा। आज के बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी विकास खंड में सदस्यता अभियान को तेज किया जाएं। प्रत्येक माह के एक निश्चित तिथि को संघ का बैठक आयोजित किया जाएं तथा संघ के पास एक निश्चित धन राशि प्रत्येक समय में उपलब्ध रहें, जिससे संघ के किसी सदस्य के असामयिक स्थिति पर सहयोग किया जा सके। संघ के कार्यालय के रखरखाव पर भी ध्यान दिया जाए। संघ के प्रत्येक सदस्यों के बीच आपस में समन्वय स्थापित रहे। इसके लिए प्रत्येक विकासखण्ड के सदस्यों के बीच एक वाट्स अप ग्रुप बनाएं जिससे सूचनाओं का आदान-प्रदान सरलता से किया जाएं। आज के मिलन समारोह में सभी विकासखण्ड के अध्यक्ष, सदस्य तथा जिला के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन श्री बेहरा, पूर्व शिक्षक ने किया। बैठक में प्रत्येक विकासखण्ड से लगभग 300 पेंशनर्स उपस्थित थे।