राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय विशेष शिविर में जशपुर जिले के 5 स्वयंसेवकों का चयन
राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय विशेष शिविर में जशपुर जिले के 5 स्वयंसेवकों का चयन
जशपुर - राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा, अंबिकापुर की संगठन व्यवस्था में किया जा रहा है। यह विशेष शिविर आज दिनांक 21 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय छात्रावास, अंबिकापुर में आयोजित होगा। इस शिविर में इस राज्य के 9 विश्वविद्यालय के 240 स्वयंसेवक सम्मिलित होंगे।
जशपुर जिले के 5 प्रतिभाशाली स्वयंसेवकों को इस विशेष शिविर में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है, जो जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित स्वयंसेवकों में सुरेश राम ( शासकीय राम भजन राय एन.ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जशपुरनगर), राकेश कुशवाहा (शासकीय बी.एस.डी. महाविद्यालय, कुनकुरी), अनुरानी टोप्पो (शासकीय संत रमेश्वर गहिरा गुरुजी महाविद्यालय, बगीचा), संदीप कुमार (शासकीय नवीन महाविद्यालय, कांसाबेल), और दीपिका केरकेट्टा (शासकीय नवीन महाविद्यालय, सन्ना) शामिल हैं।
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गौतम कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युवा स्वयंसेवकों को सामाजिक कार्यों, नेतृत्व विकास, सामुदायिक सेवा तथा राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए प्रशिक्षित करना है। शिविर में विभिन्न कार्यशालाओं, समूह चर्चाओं, सामुदायिक सेवा अभियानों तथा सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिससे स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास में सहायता मिलेगी। जशपुर जिले से पांच स्वयं सेवकों के चयन पर डॉ विजय रक्षित पूर्व प्राचार्य एवं पूर्व जिला संगठक, वर्तमान
रासेयो जिला संगठक विनायक साय ने चयनित स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि " इस राज्य स्तरीय शिविर में जशपुर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले स्वयंसेवक निश्चित रूप से अपने अनुभवों से लाभान्वित होंगे और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को और अच्छे से समझ पाएंगे।" शासकीय राम भजन राय एन.ई.एस. महाविद्यालय, जशपुरनगर के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अभयराम बैरागी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा,
"हमारे विद्यार्थियों का इस राज्य स्तरीय शिविर के लिए चयन होना हमारे संस्थान और पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। यह शिविर उनके व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और उन्हें समाज सेवा के प्रति अधिक जागरूक बनाएगा।"
इसके अलावा, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रिंसी कुजूर, डॉ. कुसुम माधुरी टोप्पो, डॉ. रामानुज प्रताप सिंह धुर्वे, डॉ. राजीव रंजन तिग्गा, प्रो. विजेंद्र कुमार भगत ने भी चयनित स्वयंसेवकों को बधाई दी और उनके समाज सेवा के प्रति समर्पण की सराहना की।