छत्तीसगढ़ पेंशनर कल्याण संघ की जिला स्तरीय बैठक एवं मिलन समारोह सम्पन्न
छत्तीसगढ़ पेंशनर कल्याण संघ की जिला स्तरीय बैठक एवं मिलन समारोह सम्पन्न
जशपुर-छत्तीसगढ़ पेंशनर कल्याण संघ की जिला स्तरीय बैठक एवं मिलन समारोह आज स्थानीय सामुदायिक भवन या मंगल भवन दुलदुला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त पेंशनरों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बैठक में संघ के संगठनात्मक विषयों, पेंशनरों की समस्याओं एवं उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई। वक्ताओं ने राज्य एवं केंद्र सरकार से पेंशनरों के हित में और अधिक कल्याणकारी योजनाएं लागू करने की मांग की।मिलन समारोह में वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया एवं पेंशनरों के बीच अनुभव साझा किए गए। जिले के सभी विकास खंड के अध्यक्षों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिले के अध्यक्ष डॉ जे आर यादव ने वर्तमान समय में पेंशनरों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया तथा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया। कार्यक्रम में जिला स्तरीय संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विजय रक्षित विशेष रूप से उपस्थित होकर संघ के सदस्य संख्या में वृद्धि करने का अनुरोध किया तथा किसी भी समस्याओं का संघ के माध्यम से उठाने का अनुरोध भी किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री यादव जी ने किया और आभार व्यक्त श्री चौहान जी द्वारा किया ।