पूर्व प्राध्यापक डॉ अंजनी तिवारी के आकस्मिक निधन से शिक्षाजगत में शोक

पूर्व प्राध्यापक डॉ अंजनी तिवारी के आकस्मिक निधन से शिक्षाजगत में शोक

पूर्व प्राध्यापक डॉ अंजनी तिवारी के आकस्मिक निधन से शिक्षाजगत में शोक


जशपुर – जिले के प्रतिष्ठित शासकीय राभरा एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर के पूर्व प्राध्यापक  का आकस्मिक निधन हो गया। वे लंबे समय तक इतिहास विभाग में इतिहास विषय के प्राध्यापक के रूप में सेवाएं प्रदान करते रहे।
       उनके निधन की खबर से शिक्षाजगत एवं छात्रों में शोक की लहर दौड़ गई। सहकर्मी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उनके योगदान को याद करते हुए गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
       डॉ अंजनी तिवारी अपने सरल स्वभाव, गहन ज्ञान और विद्यार्थियों के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते थे। ज्ञात हो कि अडभार निवासी स्वर्गीय श्री साहब राम तिवारी जी के चतुर्थ पुत्र थे।अंतिम यात्रा कल उनके निवास स्थान पंडरी पानी पहाड़ मंदिर रायगढ़ से 12 बजे निकलेगी।