प्रभारी प्राचार्य का सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्ति समारोह सम्पन्न

प्रभारी प्राचार्य का सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्ति समारोह सम्पन्न

प्रभारी प्राचार्य का सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्ति समारोह सम्पन्न

जशपुर। स्थानीय महाविद्यालय शासकीय राभरा एन ई एस महाविद्यालय के कार्यरत प्रभारी प्राचार्य डा. ए आर बैरागी के सेवानिवृत्ति समारोह आज गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। संस्थान के प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
   प्रभारी प्राचार्य डॉ ए आर बैरागी ने शिक्षा सेवा में इतने वर्षों तक कार्य करते हुए अपने कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित एवं छात्रहितैषी व्यवहार से अमिट छाप छोड़ी। उनके कार्यकाल में महाविद्यालय ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त कीं।
     इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके सरल, सहज और प्रेरणादायी व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सेवाएँ सदैव स्मरणीय रहेंगी। विद्यार्थियों ने भी गीत, कविताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी भावनाएँ व्यक्त की।कार्यक्रम के अंत में सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय परिवार से मिला स्नेह और सहयोग उनके जीवन की अमूल्य धरोहर है।