समाज के प्रत्येक बीते हुए पलों को इतिहास सँजो कर रखता है---डॉ विजय रक्षित

समाज के प्रत्येक बीते हुए पलों को इतिहास सँजो कर रखता है---डॉ विजय रक्षित
समाज के प्रत्येक बीते हुए पलों को इतिहास सँजो कर रखता है---डॉ विजय रक्षित

समाज के प्रत्येक बीते हुए पलों को इतिहास सँजो कर रखता है---डॉ विजय रक्षित -जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जशपुर में जशपुर जिले के सामाजिक विज्ञान, इतिहास और रसायन शास्त्र के व्याख्याताओं का तीन दिवसीय सेवा कालीन  प्रशिक्षण का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विजय रक्षित पूर्व प्राचार्य शासकीय एन ई एस महाविद्यालय जशपुर उपस्थित थे माँ सरस्वती के पूजन उपरान्त अथितियों का स्वागत किया गया। डाइट  प्राचार्य डॉ  एम0 जेड0 यू 0 सिद्दीकी ने कहा कि अब हमें नई शिक्षा नीति के निर्देशानुसार  बढ़ाने एनसीईआरटी रायपुर के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक हाई स्कूल हायर सेकेंडरी विद्यालयों विद्यालय के व्याख्याताओं को सेवाकालीन प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जिला जशपुर में दिया जा रहा है। इसी के तहत अलग-अलग विषयों के व्याख्याता को विषय वार प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस क्रम में सामाजिक विज्ञान अंतर्गत शामिल विषय  रसायन शास्त्र  के व्याख्याता आज शामिल हुए हैं। आज हम बच्चों को प्रश्न पूछने चाहिए साथ समाज मे कैसे कैसे बदलाव कैसे आते हैं।मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ विजय रक्षित ने सम्बोधन करते हुए कहा कि वक्त के साथ लगातारअपने जानकारी को अद्यतन करने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है आपलोग आज इतिहास और रसायन शास्त्र के व्यख्याता के तौर पर 50 घण्टे का प्रशिक्षण ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन 3 दिवसीय प्रशिक्षण करने जा रहे हैं,जँहा इतिहास वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ता है समाज मे उज़के परिणाम हमे सजग करते हैं वंही नए अन्वेषण के लिए प्रेरित करते हैं रसायन प्रत्येक प्रयोग से प्रयोगशाला में नए  नए अविष्कारों के लिए तैयार होते हैं।सामाजिक विज्ञान के व्याख्यातों को समाज मे व्यक्ति के सम्बन्धों के साथ राजनीतिक,सामाजिक,आर्थिक भोगोलिक,पर्यावरण के प्रति हमारे छात्रों को जागरूक करते हुए नई शिक्षा नीति को बेहतर तरीके से नए भारत के नागरिक तैयार करते हैं।राष्ट्रवाद के विकास पर संक्षिप्त उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ व्याख्याता रामवृक्ष चौहान ने किए मास्टर ट्रेनर के तौर पर के प्रभात मिश्र किरण सिंह,डॉ मिथलेश पाठक ,विंध्याचल शर्मा एवं जिले  के सम्बन्धित विषय के समस्त व्याख्याता उपस्थित थे।