शकुन कंप्यूटर, जशपुर के छात्रों द्वारा रानीदाह में शैक्षिक भ्रमण व पिकनिक आयोजित

शकुन कंप्यूटर, जशपुर के छात्रों द्वारा रानीदाह में शैक्षिक भ्रमण व पिकनिक आयोजित
शकुन कंप्यूटर, जशपुर के छात्रों द्वारा रानीदाह में शैक्षिक भ्रमण व पिकनिक आयोजित

शकुन कंप्यूटर, जशपुर के छात्रों द्वारा रानीदाह में शैक्षिक भ्रमण व पिकनिक आयोजित

जशपुर। शकुन कंप्यूटर, जशपुर के छात्रों द्वारा एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण एवं पिकनिक का आयोजन रानीदाह जलप्रपात में किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य न केवल छात्रों को प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव कराना था, बल्कि उनके ज्ञानवर्धन के लिए एक अलग तरह का अनुभव प्रदान करना भी था।

इस दौरान छात्रों ने रानीदाह जलप्रपात के प्राकृतिक वातावरण का आनंद लिया और समूह गतिविधियों में हिस्सा लिया। शिक्षकों ने उन्हें इस क्षेत्र की भौगोलिक और ऐतिहासिक विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही, टीम वर्क और अनुशासन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया।

संस्थान के संचालक  नितेश गुप्ता ने बताया कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण छात्रों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

छात्रों ने इस यात्रा को यादगार बताते हुए कहा कि यह न केवल उनके लिए एक मनोरंजक अनुभव था बल्कि उन्होंने नई बातें भी सीखी। सभी ने इस आयोजन के लिए संस्थान को धन्यवाद दिया।