छत्तीसगढ़ रजत जयंती के अवसर पर पुस्तक मेला का आयोजन*

*छत्तीसगढ़ रजत जयंती के अवसर पर पुस्तक मेला का आयोजन*
दिनांक 10 सितंबर 2025 को शासकीय राम भजन राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन महाविद्यालय प्रशासन, साहित्यिक प्रकोष्ठ तथा स्थानीय प्रकाशकों के सहयोग से संपन्न होगा। मेले का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और आम नागरिकों में पठन-पाठन की रुचि को बढ़ावा देना तथा उन्हें नवीनतम साहित्य एवं विविध विषयों की पुस्तकों से परिचित कराना है।
पुस्तक मेले में नगर के प्रबुद्ध साहित्यकारों, शिक्षा जगत के वरिष्ठ जनों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी। कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि ज्ञान ही वास्तविक शक्ति है और पुस्तकें उसकी सबसे बड़ी कुंजी हैं। पुस्तक मेले जैसे आयोजन से विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक पुस्तकों से परिचित होते हैं बल्कि विभिन्न विषयों पर लिखी गई साहित्यिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक और प्रेरणादायी कृतियों को भी पढ़ने का अवसर प्राप्त करते हैं।
पुस्तक मेले में लेखकों से सीधे संवाद का भी कार्यक्रम रखा गया है। इसमें लेखक अपने लेखन अनुभव साझा करेंगे तथा विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देंगे। इस प्रकार यह आयोजन मात्र पुस्तक बिक्री तक सीमित न रहकर साहित्यिक संवाद का भी माध्यम बनेगा।
यह आयोजन पुस्तक संस्कृति को जीवंत बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। महाविद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और पुस्तक प्रेमियों से इस मेले में सम्मिलित होकर ज्ञान के इस उत्सव को सफल बनाने का आह्वान किया है।