लोकतंत्र महापर्व युवाओं की भूमिका: नगर निकाय चुनाव में एन ई एस रासेयो स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान
*लोकतंत्र महापर्व युवाओं की भूमिका: नगर निकाय चुनाव में एन ई एस रासेयो स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान*
जशपुर जिले में चल रहे नगरीय निकाय चुनाव में राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) के स्वयंसेवकों ने एक अनुकरणीय पहल की है। शासकीय राम भजन राय एन.ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जशपुरनगर के रासेयो स्वयंसेवक मतदान प्रक्रिया को सुचारू और समावेशी बनाने में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
रासेयो के इन युवा स्वयंसेवकों का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों, बुजुर्गों और अन्य जरूरतमंद मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुँचाने और उनकी सहायता करना है। लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वे पूरे समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं। चुनावी प्रक्रिया में सहयोग देते हुए स्वयंसेवक मतदाताओं को सही दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे हैं, कतार प्रबंधन में सहायता कर रहे हैं और विशेष रूप से ऐसे मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर और अन्य सहायक सुविधाओं की व्यवस्था कर रहे हैं जो स्वयं मतदान केंद्र तक पहुँचने में असमर्थ हैं।
शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुरनगर के पूर्व प्राचार्य डॉ विजय कुमार रक्षित कहा कि इन युवा स्वयंसेवकों के प्रयासों से मतदान केंद्रों पर अनुशासन बना हुआ है और अधिक से अधिक नागरिक बिना किसी कठिनाई के अपने मताधिकार का प्रयोग कर पा रहे हैं।
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गौतम कुमार सूर्यवंशी तथा प्रिंसी कुजूर ने कहा कि स्वयंसेवकों ने मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ चलाईं, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
नगर निकाय चुनावों में मतदान केंद्र सामुदायिक भवन बाजारडांड में षष्ष्टिक सिंह, रविंद्र यादव, सुरेश राम,गोविंदराम, बीटीआई में कर्मा सन्यासी, वशिष्ट कम्युनिटी हॉल में गौतम यादव,प्राथमिक शाला भवन सरनाटोली में पुष्पेंद्र राम, रश्मिता बाई,अस्मिता तिग्गा, जनपद पंचायत मीटिंग हाल में गुरुदेव प्रसाद, रिन्टा गुप्ता, नेहा एक्का, बुनियादी प्राथमिक शाला में राहुल कश्यप रासेयो के स्वयंसेवकों की इस सकारात्मक भागीदारी ने लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त किया है।