शासकीय हाई स्कूल खूटीटोली में साइकिल वितरण सम्पन्न

शासकीय हाई स्कूल खूटीटोली में साइकिल वितरण सम्पन्न
जशपुर - छत्तीसगढ शासन की महत्त्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के तहत शासकीय हाई स्कूल खूंटीटोली में
जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती बिना भगत,कुलदीप भगत उप-सरपंच,दिलीप भगत अध्यक्ष SMDC के आतिथ्य में सायकल वितरण किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्री दिलीप भगत तथा जनपद सदस्य श्रीमती बिना भगत, उप-सरपंच श्री कुलदीप भगत एवं संस्था के प्राचार्य श्री सुरेश कुमार तिर्की तथा वरिष्ठ व्याख्याता श्री सुदर्शन कुमार,श्री सरोज लकड़ा,श्रीमती आराधना कुजूर,सुश्री प्रतिमा लकड़ा, श्री विकास भगत, प्रदीप नाग,अनिल तिग्गा,श्रीमती बसंती कुजूर, श्रीमती ममता निराला,मॉरगेट तिर्की, जेवियर लकड़ा,कु. अनिमा तिर्की एवं ग्रामीणजन कार्यक्रम में उपस्थित थे। साइकिल पाकर बच्चे हुए खुश उन्होंने सरकार और माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि अब समय पर विद्यालय पहुंच कर अध्धयन का कार्य करेंगे। कार्यक्रम का संचालन श्री सुदर्शन कुमार एवं आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य श्री सुरेश कुमार तिर्की ने किया।