स्वयं सेवकों का प्रयास सराहनीय है - डॉ बैरागी

स्वयं सेवकों का प्रयास सराहनीय है - डॉ बैरागी

स्वयं सेवकों का प्रयास सराहनीय है - डॉ बैरागी जशपुर -शासकीय राम भजन राय एन ई एस महाविद्यालय जशपुर नगर के रासेयो स्वयंसेवकों ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने में अपना अमूल्य योगदान दिया। स्वयं सेवक हेमराज राम ने अपना अनुभव साझा करते बताया के मतदान केंद्र तालासिली पर मतदाताओं की सहायता करते हुए गर्व महसूस हुआ। चुनाव प्रक्रिया को करीब से देखने और अनुशासन बनाए रखने का अनूठा अनुभव मिला।
मतदान केंद्र बेहराखार सेवा दे रहे सुरेशराम ने कहा कि सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण बनाने में भूमिका निभाना शानदार अनुभव रहा। लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाकर आत्मिक संतोष और नया सीखने को मिला।
प्रिज्मा भगत मतदान केंद्र तुरी लोदाम के अनुभव को बताया कि बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुँचाने और उनकी सहायता करने में आत्मिक संतोष मिला। उनकी खुशी और धन्यवाद के शब्दों ने सेवा की भावना को और प्रबल किया।
मतदान केंद्र चेलीटांगरटोली के अनुभव को अंजू सिंह ने जाहिर किया कि एक बुजुर्ग दंपति को मतदान केंद्र तक पहुँचाने का अनुभव अद्भुत रहा। उनकी भागीदारी और उत्साह देखकर लोकतंत्र के प्रति विश्वास और सेवा का जज़्बा और मजबूत हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व जिला संगठक डॉ विजय रक्षित ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि मुझे गर्व है अपने बच्चों पर जिन्होंने प्रजातंत्र को सशक्त बनाने में अपना योगदान दिया।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ अभयराम बैरागी ने स्वयंसेवकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रासेयो स्वयंसेवकों ने मतदान प्रक्रिया में अनुशासन और सेवा भावना से कार्य किया। युवा जागरूकता व जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत हुआ।"
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गौतम कुमार सूर्यवंशी एवं प्रिंसी कुजूर ने बताया कि रासेयो स्वयंसेवक लोकतांत्रिक प्रक्रिया, स्वच्छता, तंबाकू निषेध, बाल विवाह रोकथाम व जनजागरूकता अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं।  जशपुर, कुनकुरी एवं मनोरा  विकासखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों में रासेयो स्वयं सेवक हेमराज सिंह, कु प्रेरणा मिंज, ईश्वरराम, रविंद्र यादव, कु प्रियंका सिंह एवं अन्य स्वयंसेवकों ने अपनी सेवाएं दी।