स्व. दिलीप सिंह जूदेव स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 सेमीफाइनल
स्व. दिलीप सिंह जूदेव स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 में आज जशपुर के ऐतिहासिक रणजीता स्टेडियम में सेमी फाइनल में एक तरफ दक्षिण पूर्व रेलवे, नागपुर की टीम थी, वहीं दूसरी ओर सीलैंड एफ सी मल्लापुरम, केरला की टीम थी। प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री अरविन्द भगत, नवनिर्वाचित अध्यक्ष, नगर पालिका, परिषद, जशपुर एवं डॉ ए आर बैरागी प्रभारी प्राचार्य शाम राभरा एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर के द्वारा किया गया। साथ में डॉ विजय रक्षित पूर्व प्राचार्य शास. राभरा एन .ई. एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,जशपुर, महावीर सिंह, सत्येन्द्र सिंह, राजेश गुप्ता, इमरान आलम, मुमताज़ आलम उर्फ बबलू,इम्तियाज और सरफराज आलम,कमल सिंह, बबलू मिश्रा, सुनील सोनी,अमानुल्लाह मलिक,राजेन्द्र प्रेमी, कनक चंडालिया,हेमराज सिंह, रविन्द्र यादव उपस्थित थे। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता प्रारंभ करने की अनुमति दी।आज के इस संघर्ष पूर्ण मुकाबले में दक्षिण पूर्व रेलवे, नागपुर टीम ने पांच गोल करके अपनी बढ़त को बनाएं रखने का प्रयास किया। इसके विरुद्ध सीलैंड एफ सी मल्लापुरम, केरला की टीम ने एक गोल करने में सफल रही । निर्णायक मंडल ने दक्षिण पूर्व रेल्वे, नागपुर की टीम को विजयी घोषित किया। विजयी टीम एवं उपविजेता टीम के सदस्यों को मुख्य अतिथि अरविंद भगत ने पुरस्कृत किया। समापन की घोषणा करते हुए आयोजन समिति के सचिव सरफराज आलम ने बताया कि रविवार को रणजीता स्टेडियम में स्व.दिलीप सिंह जूदेव स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 फाइनल मैच खेला जाएगा जिसमें एक ओर दक्षिण पूर्व रेल्वे, नागपुर टीम होगी, वहीं दूसरी ओर बैंगलौर की टीम होगा। आज के इस सेमीफाइनल मैच के निर्णायक के रूप में श्री दया यादव, अम्बिकापुर, श्री रविन्द्र राजवाड़े, सूरजपुर, श्री मुकेश भगत, जशपुर और आकाश साहनी के महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।