एक ही स्थान पर 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित किया गया , जशपुर नगर
एक ही स्थान पर 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित किया गया
जशपुर नगर :- प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सद्भावना भवन बिजली टोली मे महाशिवरात्रि के पवन पर्व पर पहली बार एक ही स्थान पर 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन हेतु शिव दर्शन मेला का आयोजन 26 फरवरी से 8 मार्च 2025 तक रखी गई है। आज के कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ विजय रक्षित पूर्व प्राचार्य ने किया तथा उन्होंने परमपिता परमेश्वर बाबा शिव के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए बहन नीलम और अन्य बहनों के कार्य की प्रशंसा की तथा आम जनों से अनुरोध भी किया कि यहां 12 ज्योतिलिंग स्थापित है,उसका दर्शन लाभ प्रतिदिन सुबह 9.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक दर्शन लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।ब्रह्म कुमारी आश्रम में महा शिव रात्रि को परमात्मा के अवतरण दिवस के रूप मे मनाई जा रही है। जो कि 89 वीं त्रिमूर्ति शिव जयन्ती है।संस्था द्वारा बताया गया कि महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में सभी शिव भक्तों प्रति शुभ सन्देश दिया जा रहा है महा शिवरात्रि पर परमात्मा शिव को पहचान कर अपनी बुराइयों को स्वाहा करें और दिव्य गुणधारी बनें नई दुनिया सतयुग की स्थापना के महान कार्य मे सहयोगी बनें इस दिन शिवलिंग पर जल बेलपत्र आदि चढ़ाते पूजन करते और रात्रि जागरण करते अर्थात अज्ञान रूपी निंद्रा से जगना है परमात्मा शिव के याद मे रहना ही सच्चा उपवास है आध्यात्मिक महत्व जानकर शिवरात्रि को सार्थक बनायें।