भक्तिमय हुआ नागेश्वर धाम मेडरपाठ कलश यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु*
बगीचा
*भक्तिमय हुआ नागेश्वर धाम मेडरपाठ कलश यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु*
जशपुर जिले के बगीचा ब्लाक के ग्राम पंडरापाठ के नागेश्वरधाम मेडरपाठ मे संगीतमय श्रीराम चरित मानस पांच दिवशीय नावहन परायण महायज्ञ का आयोजन प्रतिवर्ष के भाति इस वर्ष भी माघ माह के पावन बेला में परम पिता परमेश्वर की असीम कृपा से एवं ब्रम्हलिन संत श्री गहिरा गुरु जी एवं संत वनांचल के मानस माणिदीप श्री श्री 108 संत शिरोमणि नागेशवर् स्वामी जी महाराज जी की कृपा से आयोजन किया जा रहा है ।जो 31 .1.25 से 2.6.25 तक चलेगा ,जिसमे आज प्रथम दिन कलश शोभा यात्रा का आयोजन हुआ। जिसमे हजारो की संख्या में श्रद्धालु इस कलश यात्रा मे शामिल हुए ।इसमें भगवान् के प्रति असीम प्रेम देखने को मिला ।यहा प्रतिदिन कथावाचन साध्वी प्रेमा सहचरी जी केशव धाम विरिंदा बन दोपहर 12.30 से 4.30 होगा। उसके बाद संध्या आरती होगी तथा सत्संग और लीला भजन होगा।
विशेष इस पावन यज्ञ के अवसर पर यज्ञोपवित संस्कार, मुंडन संस्कार, अन्नप्रासन संस्कार एवं विद्या संस्कार संपन्न कराया जायेगा।