जशपुर के छात्रों ने दोहराया महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का प्रयोग अंतरिक्ष और समय पर किया मंथन

समय ट्रेवल

जशपुर के छात्रों ने दोहराया महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का प्रयोग अंतरिक्ष और समय पर किया मंथन
जशपुर के छात्रों ने दोहराया महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का प्रयोग अंतरिक्ष और समय पर किया मंथन

जशपुर के छात्रों ने दोहराया महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का प्रयोग अंतरिक्ष और समय पर किया मंथन

जशपुर के छात्रों ने स्पेस और टाइम को लेकर एक रोचक प्रोजेक्ट 2 फरवरी को जिला संग्रहालय में पूरा किया और विज्ञान से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विमर्श किया। उल्लेखनीय है कि ऐसा ही एक प्रयोग का आयोजन 2009 में महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में किया था, जिसमें उन्होंने भविष्य के टाइम ट्रैवलर्स के लिए रिसेप्शन का आयोजन किया था ,जिसकी चर्चा विज्ञान में रुचि लेने वाले लोग करते हैं। ऐसे ही एक महत्वाकांक्षी प्रयोग का आयोजन जशपुर के जिला संग्रहालय में नव संकल्प के विषय विशेषज्ञ विवेक पाठक के नेतृत्व में आयोजित किया गया। आयोजन का उद्देश्य छात्रों में कौतूहल एवं जिज्ञासा का भाव उत्पन्न करना एवं अधिक से अधिक छात्रों को सवाल पूछने के लिए प्रोत्साहित करना था।  प्रयोग के बाद आयोजित वर्कशॉप में विवेक पाठक ने छात्रों को बताया  कि समय को चौथा आयाम भी कहा जाता है और बिग बैंग थ्योरी के अनुसार ब्रह्माण्ड एवं समय की उत्पत्ति भी एक साथ हुई थी। समय एक रेखा में गति करता है किंतु कई बार  टाइम ट्रैवल की चर्चाएं भी सुनने को मिलती हैं। उल्लेखनीय है कि जशपुर हाल के दिनों में अपने छात्रों के नाम विभिन्न ग्रहों एवं उपग्रहों पर चिप के माध्यम से भेजने में सफल रहा है तथा शासन एवं प्रशासन भी स्पेस साइंस को छात्रों के बीच प्रमोट करने का प्रयास कर रहा है। इसी तारतम्य में यह प्रयोग कर जशपुर के छात्र कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रयोग को अपने यहां दोहरा कर जिले के नाम को विज्ञान मैप पर स्थापित करने में सफल रहे हैं। इस अवसर पर उपस्थित एन ई एस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने भी प्रयोग पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। रोचक बात यह है कि यह रिसेप्शन भविष्य के टाइम ट्रैवलर्स के लिए था इसलिए निमंत्रण पत्र भी रिसेप्शन के बाद जारी किए गए। आज का यह 2 फरवरी का दिन हमेशा के लिए टाइम के फ्रेम में सेव हो गया और भविष्य में जब मानव समय यात्राएं करने में यदि सफल हो पाया तो जशपुर के छात्र और विवेक पाठक जिला संग्रहालय में स्नैक्स के साथ इंतजार करते मिलेंगे। इस प्रयोग से जुड़ी और बारीकियां जिले के अन्य छात्रों को भी विभिन्न वर्कशॉप्स के माध्यम से बताई जाएंगी साथ ही साथ न केवल जशपुर जिला बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों के छात्र भी इन प्रयोगों का लाभ उठा सकेंगे।