स्व दिलीप सिंह जूदेव स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता2025

स्व दिलीप सिंह जूदेव स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता2025
स्व दिलीप सिंह जूदेव स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता2025
स्व दिलीप सिंह जूदेव स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता2025

स्व दिलीप सिंह जूदेव स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 के सेमीफाइनल के प्रथम सोपान जशपुर के ऐतिहासिक रणजीता स्टेडियम में  एक तरफ बक्सर बिहार की टीम थी, वहीं दूसरी ओर एम ई जी बैंगलौर की टीम थी। प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, जशपुर के द्वारा किया गया। साथ में डॉ विजय रक्षित, सुधीर पाठक, महावीर सिंह, सुनील अग्रवाल, गोपाल राय, इमरान, इम्तियाज और सरफराज आलम, राजेन्द्र प्रेमी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सबसे पहले डॉ विजय रक्षित, पूर्व प्राचार्य के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय केडेट कोर के छात्र-छात्राओं ने खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के मार्गदर्शन में स्वच्छता शपथ लिया। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं का यह प्रयास सराहनीय रहा। आज के इस संघर्ष पूर्ण मुकाबले मे एम ई जी की टीम ने तीन गोल किया। उसके स्थान पर बक्सर की टीम ने एक गोल ही कर पायी। निर्णायक मंडल ने एम ई जी बैंगलौर के टीम को विजयी घोषित किया। विजयी टीम एवं उपविजेता टीम के सदस्यों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।